Shivpuri News: कॉल करने पर नहीं आई एंबुलेंस, प्रसूता को लोडिंग में लोड कर लाए अस्पताल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक के खाईखेड़ा गांव में एक प्रसूता की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन 6 बार कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस 5 घंटे में भी नहीं पहुंची, उसके बाद परिजनों ने किराए का लोडिंग वाहन करके महिला को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम खाईखेड़ा बदरवास की रहने वाली पूजा धाकड़ उम्र 24 वर्षीय को शनिवार की दोपहर को पीड़ा शुरू हुई थी पति अरुण धाकड़ ने दोपहर 3 बजे पहली बार 108 नम्बर पर कॉल किया इसके बाद कुल 6 बार कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई हेल्पलाइन से हर बार यह बताया जा रहा कि एम्बुलेंस रास्ते में है या अभी व्यस्त है ऐसी बात बोलकर कॉल कट कर दिया गया।

पूजा के देवर राज धाकड़ ने शनिवार की सुबह 10 बजे बताया कि शाम होते होते प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। आखिर रात 8 बजे 600 रुपये में गाँव की लोडिंग वाहन किराए पर लेकर 8 किलोमीटर का सफर तय करके बदरवास अस्पताल पहुंचाया गया इसी दौरान पूजा 7 घंटे तक दर्द में तड़पती रही।