कोलारस। कोलारस कस्बे में शुक्रवार को सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी सड़कों और नालियों में बह गया। पाइप लाइन फूटने से हजारों की आबादी को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत कोलारस तक ले गई सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन शुक्रवार को जगतपुर चौराहे की पुलिया पर फूट गई। बताया जा रहा है कि मेला ग्राउंड से स्टेशन रोड तक जाने वाली इस पाइप लाइन के फूटने से करीब आधा घंटे तक सड़क पर पानी बहता रहा।
इससे एक ओर जहां राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को हजारों लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिम्मेदारों का कहना है कि वह शनिवार की सुबह पानी की सप्लाई कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचवाने का प्रयास करेंगे। जल्द ही पाइप लाइन के लीकेज को जुड़वाने की बात जिम्मेदारों द्वारा कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत कोलारस तक ले गई सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन शुक्रवार को जगतपुर चौराहे की पुलिया पर फूट गई। बताया जा रहा है कि मेला ग्राउंड से स्टेशन रोड तक जाने वाली इस पाइप लाइन के फूटने से करीब आधा घंटे तक सड़क पर पानी बहता रहा।
इससे एक ओर जहां राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को हजारों लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिम्मेदारों का कहना है कि वह शनिवार की सुबह पानी की सप्लाई कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचवाने का प्रयास करेंगे। जल्द ही पाइप लाइन के लीकेज को जुड़वाने की बात जिम्मेदारों द्वारा कही जा रही है।