शिवपुरी। शिवपुरी की सर्किल जेल अगले वित्तीय वर्ष में सेंट्रल जेल में तब्दील हो जाएगी। इसके लिए जिला जज, कलेक्टर, एसपी व जेल अधीक्षक की कमेटी द्वारा प्रस्ताव तैयार करके भोपाल भेज दिया गया है। कागजी कार्रवाई भी लगभग पूर्ण हैं, पर्याप्त जमीन जेल प्रबंधन के पास उपलब्ध है, जहां पर सेंट्रल जेल मूर्त रूप ले सकेगी। वर्तमान में सिर्फ बजट की कमी के चलते यह सेंट्रल जेल के रूप में तब्दील नहीं हो पा रही है।
इसके अलावा शिवपुरी में ओपन जेल भी कागजों में अपना आकार ले चुकी है, सिर्फ धरातल पर इसे मूर्त रूप देना बांकी है, यह भी पैसा मिलते ही धरातल पर खड़ी हो जाएगी। जेल अधीक्षक के अनुसार पूरी उम्मीद है कि अगले साल बजट मिलते ही यह दोनों परियोजनाएं धरातल पर नजर आने लगेंगीं। वहीं ओपन जेल शुरू करने के लिए भोपाल से हरी झंडी मिल चुकी है, अधिकारियों ने शिवपुरी जेल के अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि वह जहां पुरानी जेल थी, वहां पर ओपन जेल की शुरुआत कर सकते हैं, परंतु शिवपुरी जेल प्रबंधन बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी को और जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर चुका है। ऐसे में वहां ओपन जेल शुरू नहीं हो पा रही।
शिवपुरी जेल को सेंट्रल जेल बनाने का प्रस्ताव जा चुका है, संभवत अगले साल बजट मिलते ही इसमें विस्तार कर दिया जाएगा। ओपन जेल स्वीकृत हो चुकी है। बजट मिलते ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर आ जाएगा।
आरसी आर्य, जेल अधीक्षक, शिवपुरी।
इसके अलावा शिवपुरी में ओपन जेल भी कागजों में अपना आकार ले चुकी है, सिर्फ धरातल पर इसे मूर्त रूप देना बांकी है, यह भी पैसा मिलते ही धरातल पर खड़ी हो जाएगी। जेल अधीक्षक के अनुसार पूरी उम्मीद है कि अगले साल बजट मिलते ही यह दोनों परियोजनाएं धरातल पर नजर आने लगेंगीं। वहीं ओपन जेल शुरू करने के लिए भोपाल से हरी झंडी मिल चुकी है, अधिकारियों ने शिवपुरी जेल के अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि वह जहां पुरानी जेल थी, वहां पर ओपन जेल की शुरुआत कर सकते हैं, परंतु शिवपुरी जेल प्रबंधन बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी को और जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर चुका है। ऐसे में वहां ओपन जेल शुरू नहीं हो पा रही।
शिवपुरी जेल को सेंट्रल जेल बनाने का प्रस्ताव जा चुका है, संभवत अगले साल बजट मिलते ही इसमें विस्तार कर दिया जाएगा। ओपन जेल स्वीकृत हो चुकी है। बजट मिलते ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर आ जाएगा।
आरसी आर्य, जेल अधीक्षक, शिवपुरी।