Shivpuri News: 3 जिंदा लोगों का काल बना कुंए का पानी,सड़क हादसे से बड़ा आंकड़ा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 4 मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी मौत शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हादसो मे हुई है,इसमें से तीन जिंदा लोगों का काल पानी बना है। वही एक युवक की मौत मोर को बचाने के प्रयास मे सड़क एक्सीडेंट में हुई है। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

गोवर्धन थाना:विवाहिता की लाश कुँए में मिली  
पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले गांव गणेश खेड़ा में निवास करने वाली एक 19 साल की विवाहिता की लाश पानी से भरे कुएं मे मिली है। बताया जा रहा है कि विवाहिता घर से पानी भरने की कहकर निकली है।

जानकारी के अनुसार गणेश खेड़ा की रहने वाली वाली विवाहिता गायत्री उम्र 19 साल पत्नी मोहन आदिवासी की लाश पानी के कुँए में मिली हैं। पति मोहन ने बताया कि  शुक्रवार की दोपहर पत्नी गायत्री गांव के बाहर रोशन आदिवासी के कुएं पर पानी भरने गई थी। कुछ देर बाद गांव के बच्चों ने आकर बताया कि गायत्री कुएं से पानी निकाल रही थी। अचानक पैर फिसल गया और वह कुएं में गिरकर डूब गई। गांव वालों के साथ कुएं से निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

आमोलपठा चौकी क्षेत्र में रामकिशन लाश मिली कुएं में
शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग की आमोलपठा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमोलपठा मजरा की मडैया में एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 61 वर्षीय रामकिशन लोधी का शव शुक्रवार की सुबह परिजन को कुएं में उतराता हुआ मिला।

सूचना के बाद चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत और पटवारी अनीता परिहार मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रामकिशन लोधी कुएं के पास से निकल रहे होंगे और पैर फिसलने से कुएं में गिर गए होंगे, क्योंकि इसी रास्ते से रामकिशन रोज निकलते थे।

पोहरी थाना:संध्या की लाश मिली कुएं में
पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बचौरा में निवास करने वाली 17 साल की स्टूडेंट संध्या धाकड़ प्रतिदिन की तरह अपने घर के पास स्थित कुंए से पानी भरने गई थी। संध्या का पानी भरते समय पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

संध्या के पिता हाकिम धाकड़ ने बताया कि उनका घर से थोड़ी दूरी पर कुआं स्थित है, जहां संध्या रोज की तरह पूजा के लिए पानी लेने जाया करती थी। शुक्रवार सुबह भी वह रोज की तरह पानी भरने गई थी, तभी पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गई। परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो उन्होंने संध्या को कुएं से निकालकर तत्काल पोहरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर 27 साल के युवा की एक्सीडेंट मौत
बैराड़ निवासी शब्बीर खान उम्र 27 साल पेशे से ड्राइवर थे। वह शुक्रवार को अपने वाहन मालिक से पैसे लेने के लिए अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई नौशाद के साथ गाँदरी जा रहे थे। टोरिया रोड पर अचानक एक मोर सड़क पार करते हुए बाइक के सामने आ गया। मोर से टकराने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे के बाद दोनों घायलों को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने शब्बीर खान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नौशाद को प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है। बैराड़ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।