शिवपुरी में प्रतिबंधित देसी कार्बाइन गन,जिले में 17 लोगों की आंखें जला चुकी है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कार्बाइड गन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पिछले चार दिनों में शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार 17 लोग इस गन से घायल हो चुके है,जिसमें 2 लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस प्रकार की हाथ से निर्मित गनो को चलना बेचना अब अपराध होगा। इस दिपावली पर इस प्रकार की गनो की बिक्री हुई है।

सोशल से वायरल हुई थी यह गन
प्लास्टिक पाइप से निर्मित यह देशी कार्बाइड गन के कारण शिवपुरी जिले में 17 लोग घायल हो चुके है,इसमें से 2 लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। सोशल मीडिया पर देखकर इस प्लास्टिक की गन की ओर आकर्षित हुए कुछ युवाओं ने इस गन को घर पर बनाया वही यह गन मार्केट में भी बिक रही थी। इस दिवाली पर शहर सहित गांव में इस गन का क्रेज बड़ा था।

कैल्शियम कार्बाइड और उसमें पानी मिलाकर गन चलाते वक्त अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा लिया। शिवपुरी जिले में शहर सहित ग्रामीण इलाकों से कार्बाइड गन चलाते वक्त जख्मी होकर मरीज इलाज कराने जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक पहुंच रहे हैं। महज दो दिन में अब तक 17 केस सामने आ चुके हैं। पटाखे चलाने के शौकीन देसी जुगाड़ के लालच में अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।


कैल्शियम कार्बाइड में पानी मिलने से केमिकल रिएक्शन बहुत तेजी से होती है। इससे एसिटिलीन(इथाइन) गैस बनती है। यह गैस ज्वलनशील होती है। आंखों और फेफड़ों में जाने से यह गैस बहुत हानिकारक हो जाती है। कैल्शियम कार्बाइड से फल भी पकाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। देशी कार्बाइड गन से लोग घायल हो रहे हैं।

चार मरीजों की आंखों की कॉर्निया धुंधली पड़ीं, रोशनी लौटना मुश्किल
देशी कार्बाइड गन से घायल होकर मंगलवार को 7 मरीज और बुधवार को 3 मरीज आए हैं। सभी को आंख में चोट लगी है। 10 मरीजों से 4 मरीजों की आंखों की कॉर्निया धुंधली पड़ गई हैं, जिनकी रोशनी लौटना मुश्किल है। जिन मरीजों की की रोशनी बची भी रही तो उन्हें तेज धूप, गाड़ी की रोशनी में चकाचौंध की समस्या बनी रहेगी। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए इस की देशी कार्बाइड गन पर प्रतिबंध लगना जरूरी है।- डॉ गिरीश चतुर्वेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल शिवपुरी

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट के अनुसार शिवपुरी जिले में अभी तक इस गन से 17 लोग घायल हो चुके है,इसमें 15 लोगों को इलाज किया जा चुका है वही 2 लोगों को इलाज ग्वालियर में चल रहा हैं।