ATM कार्ड बदलकर ITBP के रिटायर्ड जवान के खाते से निकाले 1 लाख रूपए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आईटीबीपी के सेवानिवृत जवान के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से अज्ञात ठग ने पांच बार में एक लाख रूपए की राशि पार कर दी। खास बात यह है कि एटीएम कार्ड बदले बिना ही ठग ने इस बारदात को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि ठग ने क्लोन एटीएम बनाकर खाते से राशि निकाली है।

ठगी का शिकार हुए सेवानिवृत जवान राजेंदर निगम ने बताया कि बुधवार को उन्होंने कल्ला पान वाले के समीप एसबीआई के एटीएम से 5 हजार रूपए निकाले थे। एटीएम उनके पास था और वह बदला नहीं गया था। लेकिन गुरूवार की सुबह उनके मोबाइल पर खाते से 20 हजार रूपए निकलने का मैसेज आ गया। यह मैसेज पढक़र वह धबराकर स्टेट बैंक पहुंचे।

लेकिन काफी समय तक बैंक वालों ने उन्हें उलझाकर रखा और एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं किया। उन्हें पुलिस में जाने की सलाह दी गई और पुलिस ने भी रिपोर्ट लिखने में काफी टालमटोल की। बाद में एसपी के हस्तक्षेप से रिपोर्ट लिखी गई। लेकिन तब तक उनके खाते से एक लाख रूपए पांच बार में पार हो गए। 
G-W2F7VGPV5M