शिवपुरी। कलेक्टर अनुग्रहपी लगातार सरकारी स्कूलो में कसावट को लेकर अभियान चला रही हैं और विभागीय अधिकारी स्कूलो का निरिक्षण कर कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने चार लापरवाह शिक्षको पर कार्रवाई की हैं। इन चारो शिक्षको की एक—एक वेतनवृद्धि रोकी गई हैं। ये शिक्षक नरवर विकासखंड के स्कूलो में पदस्थ हैं। लगातार हो रही कार्रवाई से शिक्षको में हडकंप की स्थिती हैं।
जिन चार शिक्षको पर डीईओ ने कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। यह शिक्षक सीएसी व बीएसी के निरिक्षण के दौरान स्कूलो में बिना सूचना के गैर हाजिर मिले थे। दिसंबर माह की 6 व 7 तारीख को किए गए इन निरिक्षणो की रिर्पोट के आधार पर जिन चार शिक्षको की एक—एक वेतन वृद्धि रोकी गई हैं। उनमें प्राथमिक शिक्षक मोहनसिंह रावत प्राथमिक धमधौली,गब्बरसिंह राजे प्राथमिक विदयालय गनियार की मडैया,उदयराज प्रजापति प्राथमिक विदयालय राजपुर व हरिसिंह परिहार प्राथमिक विदयालय राजपुर शामिल हैं।
सरकारी स्कूलो में पढाई का स्तर सुधारने की दशा और दिशा के लिए कलेक्टर के सख्त तेवरों के बाद पिछले तीन माह में स्कूलो के सघन निरिक्षण किए जा रहे हैं। और इस दौरान रिपोर्ट के आधार पर डीईओ व कलेक्टर स्तर से लापरवाह शिक्षको पर नोटिस के बाद कार्रवाई भी की जा रही है। पिछले 3 माह में 100 से अधिक शिक्षकों पर निलबंन,वेतन काटने व वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई अंजाम दी जा चुकी हैं।