न्यू पैराडाईज SCHOOL में छात्रों को कराए PRACTICAL, समझाया रूट प्लांट में कैसे बांधते है बूटी

Bhopal Samachar

बैराड। खबर जिले के बैराड के न्यू पैराडाईज स्कूल से आ रही है। जहां आज स्कूल में बच्चों को साईंस और कृषि संकाय के प्रटिकल कराए। इस दौरान छात्रों में उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढचढकर भाग लिया।

स्कूल के प्रार्चाय कल्याण सिंह धाकड ने बताया है कि उनके स्कूल में कृषि संकाय और विज्ञान के टीचर जितेन्द्र शर्मा ने आज छात्रों को साईंस और कृषि के प्रटिकल कराए। जितेन्द्र शर्मा ने छात्रों को रूट प्लांट कैसे बांधते है। पानी का वाष्पीकरण,प्रोपेन,मीथेन गैस,सोलर प्लांट के काम का तारीके को विस्त्रित रूप से समझाया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढचढकर भाग लिया।