कर्मचारी की मौत के मामले में केस दर्ज, विरोध में बिजली विभाग सड़कों पर, सौंपा ज्ञापन | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगर में बुधवार की शाम बिजली कंपनी के 5 कर्मचारी संगठनो के अधिकारी कर्मचारी सडक पर उतर आए। एक साथ मिलकर एसपी कार्यालय गए जहां बीते रोज कोतवाली पुलिस द्धारा कंपनी के 4 लोगो पर केस दर्ज करने के विरोध में डीएसपी प्रियंका पांडेय को ज्ञापन सौंपा। 

बता दे कि नवंबर 2019 की 17 तारिख को नगर के विष्णु मंदिर के समीप पोल पर काम करते समय करंट लगने से हुई संविदा लाईन हैल्पर नीरज समाधिया की मौत के बाद कल कोतवाली पुलिस ने 2 सहायक प्रबंधक और सहायक लाईनमेन भगवान लाल यादव व लक्ष्मण सिंह यादव के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया।

इसी के विरोध में आज कर्मचारी संगठन पावर इंजीनियर एंड एम्पलाईज एसोसिएशन,अभियंता संघ,पत्रोपाधि अभियंता संघ,मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ,मप्र विदयुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के पदााधिकारी एक साथ मिलकर एसपी कार्यालय गए जहां केस दर्ज करने के विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन दिया और केस खत्म करने की मांग की। कहा कि केस दर्ज ना हुआ तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।

ये बोले पदाधिकारी

मीडिया से बात करते हुए पावर यूनियन के कुलदिप गुर्जर ने कहा कि बिजली कंपनी के लिए हम काम करते हैं। बीते रोज हमारे जिस कर्मचारी साथी की मौत हुई उस मामले में इलेक्ट्रीकल इंस्पेक्टर आधार पर जांच चल रही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जबकि जांच और विभाग की जानकारी में लाए बिना पुलिस केस दर्ज नही कर सकती हैं। इसलिए केस वापस लिया जावे।

कुशल कर्मचारी था नीरज लेकिन की लापरवाही

ज्ञापन में लिखा हैं कि नीरज एक कुशल कर्मचारी था। उसने सभी आवश्यक प्रशिक्षण लिए। साल 2017 की विभागीय परीक्षा पास की। उसे आवश्यक उपकरण का उपयोग भलीभांति पता था। वाबजूद उसने लाईन बंद किए बिना उपकरण काम करने की कोशिश की,जिससे उसे करंट लगा और मौत हुई।कर्मचारी संघ के बैनरतले लिए गए ज्ञापन में कर्मचारी नीरज को ही उसकी मौत का जिम्मेदार बताया गया हैं।