खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले चमरौआ गांव में बीते शुक्रवार की रात व्यापारी प्रकाश जैन के घर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है वृद्ध व्यापारी पति और पत्नी घर मे अकेले थे,रात लगभग 12 बजे घर में घुसे लुटेरो ने दंपत्ति को बधंक बनाकर मारपीट की और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आज इस मामले को ट्रेस कर करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का का माल भी बरामद कर लिया है।
चमरौआ गांव में जैन मोहल्ला में जैन मंदिर के पास करने वाले कपडा व्यापारी प्रकाश जैन उम्र 65 साल अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। व्यापारी की पत्नी ने बताया कि रात लगभग 12 बजे घर में छत के सहारे से 4 बदमाश घुसे,बदमाशो ने घर का लकडी का दरवाजा उखाड़ते हुए प्रवेश किया था।
वृद्ध पीडिता संध्या जैन ने कहा कि जब घर में बदमाशो ने प्रवेश किया जब वह जाग रही थी बदमाशों को देखकर उन्हें टोका तो वह सीधे बदमाश कमरे में घुस आए और वृद्ध को पकडा और उसे पहनने वाले कपड़ों से बांध दिया। वृद्ध के विरोध की आवाजे सुनकर प्रकश जैन भी कमरे आ गए बदमाशों ने उन्हें भी बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों को घर में कोई नगदी नहीं मिली, लेकिन वे उनके पुश्तैनी सोने की चेन, कान की बाली, बिछिया और मंगलसूत्र लूटकर ले गए,व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया उनकी कपडो से बंधी कसावट खुल गई थी इस कारण वह घर से भाग निकले और शोर मचाने लगे,व्यापारी प्रकाश जैन का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और इधर घर में घुसे बदमाश भी भाग गए। बुजुर्ग दंपत्ति को इन बदमाशो ने लगभग 2 घंटे तक टॉर्चर किया था। पुलिस ने इस मामले में थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 469/2025 दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
आज खनियाधाना पुलिस को सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार (नंबर UP93AC1273) में दो व्यक्ति लूट के माल को बेचने खनियाधाना जाने वाले हैं। उनि अरविन्द सिंह जाट के नेतृत्व में टीम तत्काल खनियाधाना के बाहर सिलपुरा के पास पहुंची और मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोका। कार चालक ने अपना नाम गोलू बंशकार निवासी छोटी मुहारी और साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव उर्फ संजू लोधी निवासी चमरौआ बताया। तलाशी लेने पर संजीव उर्फ संजू लोधी की कमर से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों की तलाशी में लूटा गया सोने का कड़ा और चांदी की बिछिया भी मिली।
पूछताछ में हुआ पूरे गिरोह का खुलासा
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों पंकज वाल्मीकि, सीमित लोधी और जयदेव लोधी (सभी निवासी चमरौआ) के साथ मिलकर यह लूट की थी और लूटा गया माल आपस में बांट लिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले रेकी की गई थी प्रकाश चंद जैन घर पर पत्नी सहित अकेले रहते है और ब्याज पर सोना चांदी गिरवी रख ब्याज पर पैसा देते है। इसलिए प्रकाश चंद के घर लूटपाट करने की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन,सोने का मंगलसूत्र,सोने के टॉप्स,चांदी की बिछुआ (चार जोड़ी),चांदी की झारी (लोटा) बरामद किया है।
चमरौआ गांव में जैन मोहल्ला में जैन मंदिर के पास करने वाले कपडा व्यापारी प्रकाश जैन उम्र 65 साल अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। व्यापारी की पत्नी ने बताया कि रात लगभग 12 बजे घर में छत के सहारे से 4 बदमाश घुसे,बदमाशो ने घर का लकडी का दरवाजा उखाड़ते हुए प्रवेश किया था।
वृद्ध पीडिता संध्या जैन ने कहा कि जब घर में बदमाशो ने प्रवेश किया जब वह जाग रही थी बदमाशों को देखकर उन्हें टोका तो वह सीधे बदमाश कमरे में घुस आए और वृद्ध को पकडा और उसे पहनने वाले कपड़ों से बांध दिया। वृद्ध के विरोध की आवाजे सुनकर प्रकश जैन भी कमरे आ गए बदमाशों ने उन्हें भी बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों को घर में कोई नगदी नहीं मिली, लेकिन वे उनके पुश्तैनी सोने की चेन, कान की बाली, बिछिया और मंगलसूत्र लूटकर ले गए,व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया उनकी कपडो से बंधी कसावट खुल गई थी इस कारण वह घर से भाग निकले और शोर मचाने लगे,व्यापारी प्रकाश जैन का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और इधर घर में घुसे बदमाश भी भाग गए। बुजुर्ग दंपत्ति को इन बदमाशो ने लगभग 2 घंटे तक टॉर्चर किया था। पुलिस ने इस मामले में थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 469/2025 दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
आज खनियाधाना पुलिस को सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार (नंबर UP93AC1273) में दो व्यक्ति लूट के माल को बेचने खनियाधाना जाने वाले हैं। उनि अरविन्द सिंह जाट के नेतृत्व में टीम तत्काल खनियाधाना के बाहर सिलपुरा के पास पहुंची और मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोका। कार चालक ने अपना नाम गोलू बंशकार निवासी छोटी मुहारी और साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव उर्फ संजू लोधी निवासी चमरौआ बताया। तलाशी लेने पर संजीव उर्फ संजू लोधी की कमर से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों की तलाशी में लूटा गया सोने का कड़ा और चांदी की बिछिया भी मिली।
पूछताछ में हुआ पूरे गिरोह का खुलासा
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों पंकज वाल्मीकि, सीमित लोधी और जयदेव लोधी (सभी निवासी चमरौआ) के साथ मिलकर यह लूट की थी और लूटा गया माल आपस में बांट लिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले रेकी की गई थी प्रकाश चंद जैन घर पर पत्नी सहित अकेले रहते है और ब्याज पर सोना चांदी गिरवी रख ब्याज पर पैसा देते है। इसलिए प्रकाश चंद के घर लूटपाट करने की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन,सोने का मंगलसूत्र,सोने के टॉप्स,चांदी की बिछुआ (चार जोड़ी),चांदी की झारी (लोटा) बरामद किया है।