शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना में रिटायर्ड डीएसपी पुलिस सुरेश सिकरवार पर जीरो पर मामला दर्ज किया गया है। सतनवाड़ा थाना सीमा में स्थित झिरना सरकार के महंत को जान से मारने की धमकी दी गई है। महंत के समर्थक और गुर्जर समाज के लोगों ने आज सतनवाड़ा थाने के सामने फोरलेन को जाम कर दिया था,सूत्रों के मुताबिक यह विवाद रेत के एक अवैध डंपर और परिवहन को लेकर हुआ है,यह डंपर सतनवाड़ा रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने 3 नवंबर को झिरना सरकार ने जब्त किया था।
पहले समझे सतनवाड़ा थाने में हुई एफआईआर की भाषा
झिरना मंदिर सतनवाड़ा के महंत बलराम उर्फ किशनदास महाराज (65 वर्ष) ने शिवपुरी में उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना तब हुई जब महंत अपने मंदिर से उठाए गए डंपर के संबंध में रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता सुरेश सिंह सिकरवार से बात करने महल कॉलोनी पहुंचे थे।
महंत ने बताया कि डंपर उठने के बाद में और कमल दास महाराज शिवपुरी महल कॉलोनी में माधव सिकरवार के पिता सुरेश सिकरवार से मिलने गए थे। 4 नवंबर की सुबह जब हम महल कॉलोनी पहुंचे तो सुरेश सिकरवार घर के बहार ही मिल गए थे। सुरेश सिकरवार ने महंत और कालिदास बाबा से अभद्र गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
महंत से गाली गलौज और धमकी के विरोध में ओबीसी महासभा और गुर्जर महासभा के लोगों ने आज सतनवाडा में थाने के सामने फोरलेन सडक पर जाम लगा दिया था। गुर्जर नेताओं का कहना था कि रेजंर माधव सिंह सिकरवार और उनके पिता सुरेश सिंह सिकरवार ने संत समाज को गाली दी है। इसलिए दोनो पर मामला दर्ज होना चाहिए।
अवैध रेत और परिवहन का मामला:रेजंर माधव सिकरवार
इस मामले में शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए सतनवाड़ा रेंज के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने कहा कि झिरना सरकार का मंदिर माधव नेशनल पार्क की कोर सीमा में आ रहा है। माधव टाईगर रिजर्व प्रबंधन कई बार नोटिस दे चुका है। हमें लगातार अमन पवैया के द्वारा वन परिक्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की खबरें मिल रही थी।
3 नवंबर को हमें सूचना मिली की अमन पवैया का डंफर अवैध रेत परिवहन कर रहा है,सतनवाड़ा रेंज की टीम डंपर को पकड़ने के लिए पहुंची तो डंपर उन्हें देखकर भागने लगा और सतनवाड़ा-नरवर रोड पर स्थित झिरना मंदिर प्रांगण में घुस गया था। जब फॉरेस्ट की टीम डंपर को पकड़ने के लिए पहुची ओर कार्यवाही करने का प्रयास किया तो मंदिर के महंत ने विरोध करना शुरू कर दिया था। इतना ही महंत ने डंपर को खाली कराकर मंदिर के एक वाडे मे ताला लगाकर रख दिया था,लेकिन डंपर को जब्त कर लिया था। इस मामले को मंदिर के महंत ने गलत तूल दिया है।
पहले समझे सतनवाड़ा थाने में हुई एफआईआर की भाषा
झिरना मंदिर सतनवाड़ा के महंत बलराम उर्फ किशनदास महाराज (65 वर्ष) ने शिवपुरी में उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना तब हुई जब महंत अपने मंदिर से उठाए गए डंपर के संबंध में रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता सुरेश सिंह सिकरवार से बात करने महल कॉलोनी पहुंचे थे।
महंत ने बताया कि डंपर उठने के बाद में और कमल दास महाराज शिवपुरी महल कॉलोनी में माधव सिकरवार के पिता सुरेश सिकरवार से मिलने गए थे। 4 नवंबर की सुबह जब हम महल कॉलोनी पहुंचे तो सुरेश सिकरवार घर के बहार ही मिल गए थे। सुरेश सिकरवार ने महंत और कालिदास बाबा से अभद्र गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
महंत से गाली गलौज और धमकी के विरोध में ओबीसी महासभा और गुर्जर महासभा के लोगों ने आज सतनवाडा में थाने के सामने फोरलेन सडक पर जाम लगा दिया था। गुर्जर नेताओं का कहना था कि रेजंर माधव सिंह सिकरवार और उनके पिता सुरेश सिंह सिकरवार ने संत समाज को गाली दी है। इसलिए दोनो पर मामला दर्ज होना चाहिए।
अवैध रेत और परिवहन का मामला:रेजंर माधव सिकरवार
इस मामले में शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए सतनवाड़ा रेंज के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने कहा कि झिरना सरकार का मंदिर माधव नेशनल पार्क की कोर सीमा में आ रहा है। माधव टाईगर रिजर्व प्रबंधन कई बार नोटिस दे चुका है। हमें लगातार अमन पवैया के द्वारा वन परिक्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की खबरें मिल रही थी।
3 नवंबर को हमें सूचना मिली की अमन पवैया का डंफर अवैध रेत परिवहन कर रहा है,सतनवाड़ा रेंज की टीम डंपर को पकड़ने के लिए पहुंची तो डंपर उन्हें देखकर भागने लगा और सतनवाड़ा-नरवर रोड पर स्थित झिरना मंदिर प्रांगण में घुस गया था। जब फॉरेस्ट की टीम डंपर को पकड़ने के लिए पहुची ओर कार्यवाही करने का प्रयास किया तो मंदिर के महंत ने विरोध करना शुरू कर दिया था। इतना ही महंत ने डंपर को खाली कराकर मंदिर के एक वाडे मे ताला लगाकर रख दिया था,लेकिन डंपर को जब्त कर लिया था। इस मामले को मंदिर के महंत ने गलत तूल दिया है।