शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालियर बायपास पर बीते बुधवार की शाम एक विवाहिता के पर्स से दो बुर्के वाली महिलाओं ने झुमकियां चोरी कर ली, विवाहिता ने बताया कि मैं अपनी ससुराल गुना से शिवपुरी अपने मायके आ रही थी तभी टमटम में बैठी दो महिलाओं ने मेरे पर्स से झुमकियां चोरी कर ली, मैंने सिटी कोतवाली में चोरी हुई झुमकियों की शिकायत दर्ज करवा दी हैं, लेकिन अभी तक उस टमटम वाले को भी पुलिस ने तलाश नहीं कर पाया,वह मेरी शादी की झुमकियां हैं।
जानकारी के अनुसार भावना शिवहरे पत्नी सोनू शिवहरे निवासी साईं बिहार कॉलोनी गुना ने बताया कि मैं 5 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे के करीब पोहरी बस स्टैंड से ग्वालियर बायपास के लिए टमटम में बैठकर जा रही थी तभी टमटम में बैठी दो महिलायें घोड़ा चौराहे से ग्वालियर बायपास तिराहे तक मेरे साथ गई,उसी बीच महिलाओं ने मुझसे कहा कि तुम इधर की साइट बैठ जाओ और में उनके कहे अनुसार उधर बैठ गई, जिसके बाद मैं टमटम से उतर गई,लेकिन उस टमटम में वह दोनों बुर्के वाली महिलाएं बैठ कर चली गई।
उसके बाद जब में अपने घर यानी मायके पहुंची तो मैंने अपने पर्स में देखा तो मेरी शादी में दी हुई 1 तोला की झुमकी गायब हो गई। जिसके बाद में सिटी कोतवाली शिकायत करने गई उन महिलाओं को तलाश करने की कोशिश की,तभी घोड़ा चौराहे से ग्वालियर बायपास की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाये तो वह टमटम कैमरे में नजर आया,लेकिन टमटम पर कोई भी नंबर प्लेट मौजूद नहीं थी बस इतना पता चला कि वह टमटर बादशाह कंपनी का हैं।
पुलिस ने उस टमटम वाले की काफी तलाश की,लेकिन वह टमटम वाला कहीं नहीं मिला। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं, क्योंकि उन झुमकियों की कीमत लगभग 1 लाख से ऊपर हैं तथा पर्स में मेरे 2 से 3 हजार रुपये भी रखे हुए थे वह भी गायब हैं। और मुझे पूरा शक हैं कि उन्हीं महिलाओं ने मेरी झुमकियां मेरे पर्स से चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार भावना शिवहरे पत्नी सोनू शिवहरे निवासी साईं बिहार कॉलोनी गुना ने बताया कि मैं 5 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे के करीब पोहरी बस स्टैंड से ग्वालियर बायपास के लिए टमटम में बैठकर जा रही थी तभी टमटम में बैठी दो महिलायें घोड़ा चौराहे से ग्वालियर बायपास तिराहे तक मेरे साथ गई,उसी बीच महिलाओं ने मुझसे कहा कि तुम इधर की साइट बैठ जाओ और में उनके कहे अनुसार उधर बैठ गई, जिसके बाद मैं टमटम से उतर गई,लेकिन उस टमटम में वह दोनों बुर्के वाली महिलाएं बैठ कर चली गई।
उसके बाद जब में अपने घर यानी मायके पहुंची तो मैंने अपने पर्स में देखा तो मेरी शादी में दी हुई 1 तोला की झुमकी गायब हो गई। जिसके बाद में सिटी कोतवाली शिकायत करने गई उन महिलाओं को तलाश करने की कोशिश की,तभी घोड़ा चौराहे से ग्वालियर बायपास की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाये तो वह टमटम कैमरे में नजर आया,लेकिन टमटम पर कोई भी नंबर प्लेट मौजूद नहीं थी बस इतना पता चला कि वह टमटर बादशाह कंपनी का हैं।
पुलिस ने उस टमटम वाले की काफी तलाश की,लेकिन वह टमटम वाला कहीं नहीं मिला। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं, क्योंकि उन झुमकियों की कीमत लगभग 1 लाख से ऊपर हैं तथा पर्स में मेरे 2 से 3 हजार रुपये भी रखे हुए थे वह भी गायब हैं। और मुझे पूरा शक हैं कि उन्हीं महिलाओं ने मेरी झुमकियां मेरे पर्स से चोरी कर ली।