शिवपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा नरवर में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा जवाहर नावेदय विद्यालय पनघटा नरवर एवं शा.उ.मा.वि.नरवर पर 08 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में सम्मलित होने वाले समस्त छात्र-छात्राएं अपने प्रवेश पत्र बेवसाईट nusadmissionclassnine.in से अपलोड कर प्राप्त कर सकते है।