Shivpuri News: देश के जिम्मेदार सोते रहे और जीटी कंपनी ने जारी कर दी चेतावनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश में ऑनलाइन कंपनियों के लगातार फ्रॉड देखने को मिल रहे है। वर्तमान समय में जीटी global travels marketing आम जन को करोड़पति बनाने का सपना दिखा रही है। कंपनी अपने प्लान में 1200 प्रतिशत से अधिक का प्रतिमाह ब्याज दे रही है। बुद्धिजीवियों ने इस कंपनी की वैधता पर सवाल उठाए है,मीडिया लगातार इस मामले में खबरों का प्रकाशन कर रही है वही पुलिस प्रशासन सिर्फ इतना कह रहा है कि शिकायतकर्ता नहीं मिल रहा है।

global travels marketing कंपनी ने पूरे देश मे अपने पैर पसार लिए है। शिवपुरी जिले में 1 लाख से अधिक लोग इस कंपनी के झांसे मे आ चुके है,सबसे ज्यादा कारोबार कोलारस क्षेत्र मे किया गया है। लगातार कोलारस की मीडिया इस कंपनी के धोखाधडी की खबरों का प्रकाशन भी कर रही है। जीटी कंपनी ने पैसा विड्रॉल करना बंद कर दिया था।

शिवपुरी जिले सहित देश के कई महानगरों में अपना कारोबार करने वाली कंपनी पर देश के कानून की निगाह नहीं गई है जबकि लगातार मामले प्रकाशित किए जा रहे है। अब जीटी कंपनी ने अपने निवेशको का सीधे तौर पर धमकी दी है। कंपनी ने एक लालच भरा धमकी पत्र अपने निवेशकों को भेजा है।

इस पत्र का आशय है कि कंपनी में अपनी प्लान के हिसाब से सुविधा शुल्क जमा करें जिससे अपना पैसा विड्रॉल होना शुरू हो जाऐगा। बताया जा रहा है कि चैन सिस्टम में काम कर रही है कंपनी के जो निवेशक है उनकी आईडी में लाखों रुपए तक का पैसा दिखाई दे रहा है लेकिन कंपनी ने विड्रॉल का ऑप्शन अपनी वेबसाइट से बंद कर दिया है। अपनी कंपनी ने लालच और धमकी भरा पत्र अपने निवेशकों को जारी कर दिया है।

कंपनी ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि आप अपने प्लान के हिसाब से पैसा 24 घंटे में जमा करें जिससे अपना पैसा विड्रॉल होना शुरू हो जाएगा पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में आपकी आई सस्पेंड कर दी जाऐगी। जब निवेशक टेंशन मे है अगर पैसा जमा नहीं करते तो उनकी आईडी सस्पेंड हो जाएगी,इसलिए कुछ लोगों ने कंपनी को  पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है,कुछ निवेशकों ने मान लिया कि हमारे साथ फ्रॉड हो चुका है अब हम एक पैसा भी कंपनी को नहीं देगें।

अब कंपनी ने लालच दिया है लोग अपना पैसा वापस लेने के लिए कंपनी को पुन:भुगतान कर रहे है। संभवत:माना जा रहा है कि कंपनी ने अपना लास्ट माइंड गेम खेल दिया है। कंपनी 24 घंटे के अंदर पैसा जमा कर अपनी वेबसाइट ब्लास्ट कर देगी,निवेशक हाथ मलते रह जाऐगे।

यह थे कंपनी के प्लान इतना पैसा जमा करना है।
A1 Level 2025-2026 Management Fee: 550 INR
A2 Level 2025-2026 Management Fee: 1580 INR
A3 Level 2025-2026 Management Fee: 4850 INR
E1 Level 2025-2026 Management Fee: 13600 INR
E2 Level 2025-2026 Management Fee: 35300 INR
E3 Level 2025-2026 Management Fee: 87200 INR
O1 Level 2025-2026 Management Fee: 212800 INR
S1 Level 2025-2026 Management Fee: 425500 INR
S2 Level 2025-2026 Management Fee: 858500 INR
S3 Level 2025-2026 Management Fee: 1527500 INR