Shivpuri News: मानदेय के मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओ ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपनी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर चेतावनी भरे अंदाज में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे आंदोलन करने और भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगी। सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन माह से लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग का ज्ञापन संगठन जिलाध्यक्ष अल्पना व्यास के साथ सौंपा।

संगठन पदाधिकारी ने बताया कि मानदेय न मिलने के कारण कार्यकर्ताओं को घर चलाने में कठिनाई हो रही है। कई को ब्याज पर पैसे लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। पहले जो मानदेय मिला था, उसमें भी कटौती की गई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रति वर्ष ₹1000 बढ़ाया जाएगा, पर सुनवाई अब तक नहीं हो सकी। आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगी।