शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाने से आ रही हैं कि एक बिजली के संविदा कर्मचारी की मौत बिजली के खंबे पर बिजली का काम करते समय हो गई थी। इस मामले में फिजिकल पुलिस ने जांच करते हुए 4 माह बाद विदयुत विभाग के 2 जेई व सहायक लाईनमैन पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
अब से 4 महीने पहले एकीकृत बिजली विकास योजना के तहत चल रहे काम के दौरान 17 नवंबर को रात 8 बजे देना बैंक के सामने नीरज पुत्र रामखिलाड़ी शर्मा निवासी अशोक बिहार कॉलोनी विद्युत खंभे पर फॉल्ट ढूंढने में लगा था। तभी लापरवाही के कारण अचानक खंभे में करंट आ जाने पर वह खंबे पर ही लटक गया था।
इसके बाद साथियों ने नसैनी लगाकर उसे खंभे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान 21 नवंबर को उसकी मौत हो गई।
जांच के बाद फिजिकल पुलिस ने योगेश मेहरा सहायक प्रबंधक, विजय सोनी सहायक प्रबंधक, लक्ष्मण सिंह यादव सहायक लाइनमैन,भगवान लाल यादव सहायक लाइन मैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।