बस में गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा युवक पहिए के नीचे आया ,मौत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद के पास कल एक दुर्घटना में बस में यात्रा कर रहे एक युवक की बस में से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में बस के ड्रायवर पर गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया हैँ।

जानकारी के अनुसार मृतक कल्ला पुत्र कमलू जाटव निवासी ग्राम मसूरी खरीददारी करने के लिए रन्नौद रघुवंशी बस क्रमांक एमपी 33 पी 0223 से आ रहा था और वह बस के अगले गेट पर खड़ा था। उसी समय उसका हाथ अचानक छूट गया और वह बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरूवार की दोपहर सवा 2 बजे घटित हुई। पुलिस ने मामले में बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया।