बैराड। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हारा में दो लोगों ने एक मजदूर की महज इसलिए पिटाई लगा दी क्योंकि मजदूर ने अपने मालिक से काम के एवज में मिलने वाली मजदूरी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मजदूर की रिपोर्ट पर से दो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34, 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
आरोपी अनेक सिंह धाकड़ और हजारी लाल धाकड़ द्वारा गांव में रहने वाले बलवीर पुत्र चौथराम जाटव से अपने खेत में काम कराया। लेकिन आरोपियों ने काम कराने के बाद उसे मजदूरी नहीं दी। पिछले कई दिनों से वह मजदूरी की मांग करता रहा।
लेकिन आरोपी उसे टहलाते रहे और बीते दिनों पीडि़त ने आरोपियों से अपनी मजदूरी की पुन: मांग की तो दोनों आरोपियों ने उसे गालियां दी और उसकी मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पीडि़त मजदूर ने आवेदन देकर थाने में की। जहां पुलिस ने जांच के बाद कल मामला दर्ज कर लिया है।