पिछोर। स्कूल में बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने की बजाय वहां शराब का सेवन करने और नॉनवेज पार्टी करने वाले पिछोर अनुविभाग के प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के शिक्षक को डीईओ अजय कटियार ने निलंबित कर दिया है। यह मामला सोशल साइट पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राकेश जाटव का 11 नवंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें शिक्षक स्कूल में मछली पका रहे हैं। शराब के नशे में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को लगी और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राकेश जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोहरी रखा गया है। डीईओ कटियार का कहना है कि शिक्षक अनुशासन का पालन करें और स्कूल में अपनी पदीय गरिमा के अनुरूप कार्य करें अन्यथा इस तरह के मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।