पति के साथ अपनी सौतन को जिंदा जलाने वाली पत्नि को पुलिस ने किया गिरफ्तार | kolaras News

Bhopal Samachar
रन्नाौद। जिले के  रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंकुआ में 6 माह पूर्व अपनी पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपित पति जगदीश यादव को 8 नवंबर को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उक्त आरोपित जेल जा चुका है। अब दूसरी आरोपित पत्नी सुखवती जगदीश यादव निवासी देकुआ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को रन्नाौद पुलिस ने घेराबंदी कर महिला आरोपित को रन्नाौद थाना के डंगोराजोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नाौद केएन शर्मा व समस्त टीम की भूमिका रही।

एक साल पहले की थी दूसरी शादी
ग्राम ढेंकुआ के जगदीश यादव की पहली पत्नी इंदिरा यादव के यहां कोई संतान न होने से एक साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। 26 अप्रैल को जब इंदिरा घर में झाडू लगा रही थी, तभी पति जगदीश ने और उसकी दूसरी पत्नी सुखवती ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर डाली।

जगदीश और सुखवती ने मिलकर इंदिरा पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया था। माचिस से आग लगा दी, इससे वह बुरी तरह झुलस गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था, तभी से दोनों आरोपित फरार थे। पुलिस ने आरोपित और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए। पुलिस ने फरार आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की थी।