शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है । जहाँ आज दोपहर से अपनी पत्नी के गायब होने से परेशान एक युवक ने पुलिस पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। इस मामले की सूचना पर थाने में हड़कंप मच गया। तत्काल आग को बुझा कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राजेश सगर निवासी मनपुरा भौंती हाल निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी अपनी पत्नी रीना और एक बच्चे के साथ शिवपुरी में रहता है। युवक की ससुराल भी शिवपुरी में कमलागंज में है।
आज दोपहर 1 बजे राजेश ने अपनी पत्नी रीना को अपने गांव मनपुरा के लिए बस में बिठा दिया। परन्तु महिला अपने गांव नही पहुँची।जब पीड़ित ने अपने भाई को फोन लगाया तो सामने आया कि उसकी भाभी तो मनपुरा आई ही नही।
उसके बाद युवक ने हर संभब स्थान पर अपनी पत्नी की तलाश की परन्तु पत्नी का कही पता नही चला तो राजेश ने बस के स्टाफ से संपर्क किया। जिसपर से बस के स्टाफ ने पीड़ित को बताया कि उसकी पत्नी बस स्टैंड से 2 बत्ती चोराहे तक तो आई थी परन्तु उसके बाद महिला घर पर कोई सामान भूल आने की बात कहकर बस से उतर गई।
जिसपर से पीड़ित ने इस मामले में पुलिस की शरण ली वह बस स्टैंड कोतवाली क्षेत्र में होने के चलते सिटी कोतवाली में पहुँचा जहाँ पुलिस ने पीड़ित को यह कहकर चलता कर दिया कि घटना स्थल फिजीकल थाना क्षेत्र का है।
उसके बाद पीड़ित इस मामले की शिकायत करने फिजीकल थाने पहुँचा जहाँ पुलिस ने पीड़ित का आवेदन लेकर जांच के बाद कार्यवाही की कहकर चलता कर दिया।
उसके बाद पीड़ित थाने के बाहर खड़ा रहा। जहाँ उसका एक दोस्त संजय काली आ गया और वह युवक को उकसाने लगा। संजय लगातार पीड़ित को उकसाते हुए आत्मदाह की कहकर वीडियो बनाने लगा। कुछ देर में वहां पीड़ित ने अपने पैरों पर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग लगा ली।
थाने के सामने हुए इस घटनाक्रम से पुलिस के हाथपैर फूल गए। तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और युवक की आग को बुझाकर युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।इस दौरान युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने और वीडियो बनाने बाले युवक संजय काली को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों की माने तो बीते 4 दिन से दोनों पति पत्नी में किसी बात को लेकर विबाद चल रहा था। जिसके चलते यह घटनाक्रम सामने आया है।