सैनिक भर्ती की ONLINE प्रक्रिया प्रारंभ, कलेक्टर ने व्यवस्थाओ के लिए दिए निर्देश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती तात्याटोपे फिजीकल काॅलेज के ग्राउण्ड में होगी। इसमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, पन्ना, भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर जिले के युवा भाग लेंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अधिकारियों को सैनिक भर्ती रैली में सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। गुरूवार को इस संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए है कि भर्ती स्थल पर ही बसें उपलब्ध कराई जाए ताकि अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। मैदान से बाहर निकलने वाले उम्मीदवारों को मैदान से ही गंतव्य स्थल पर पहुंचाया जाए। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर बैनर लगाकर परिवहन विभाग जानकारी दें।

उन्होंने कहा है कि भर्ती में जिले के अधिक से अधिक युवा भाग ले सके। इसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी स्तर पर कार्यरत अमला लोगों तक जानकारी पहुंचाए। विशेषकर सहरिया परिवारों के युवाओं को सचिवों के माध्यम से जानकारी दी जाए। उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रेक्टिस के लिए स्टेडियम, स्कूल के खेल मैदान आदि चिंहित करके उन्हें ठीक कराया जाए।

 उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक युवा पंजीयन कराए। इसके लिए शिक्षा विभाग, खेल विभाग भी जानकारी प्रसारित करें। स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बेरीकेटिंग की जाए। भर्ती स्थल पर शौचालय, पेयजल की व्यवस्था करें और टेंकर रखने के लिए स्थान चिंहित कर लिया जाए। उन्होंने कहा है कि ब्लाॅक स्तर पर बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। संबंधित अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लें।