बाल विवाह रोकने दल गठित, बाल विवाह होता दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में बाल विवाह रोकने के लिए विकासखण्ड स्तरों पर निगरानी दल का गठन किया है। गठित दल अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजनों के साथ ही प्रत्येक विवाह आयोजन की निगरानी करेंगे।

प्रत्येक विकासखण्ड वार गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार, बीएमओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास एवं संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास को शामिल किया गया है।

बाल विवाह की सूचना इन नम्बरों पर दे सकते है
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाड़ो अभियान बाल विवाह रोकथाम हेतु विषेष रूप से चलाया जा रहा है। जिसके तहत आमजन बालविवाह संबंधी सूचना देने के लिये विभाग के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। विवाह हेतु लड़की की आयु १८ वर्ष एवं लड़के की आयु २१ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।

बाल विवाह की जानकारी के लिए शिवपुरी (शहरी) परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया मो. 8770242817, शिवपुरी (ग्रामीण) परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजूलता दुबे मो. 9340159765, पोहरी श्रीमती नीरज सिंह गुर्जर मो. 8770798485, कोलारस कु.पूजा स्वर्णकार मो. 9584714265, बदरवास श्रीमती फ्रांसिस्का कुजूर मो. 8103120080, करैरा श्रीमती प्रियंका बुनकर मो. 8269382880, नरवर  श्री रविरमन पाराशर मो. 9770675182, पिछोर अरविंद तिवारी मो. 6265174265, खनियांधाना अमित यादव मो. 7909634550 एवं चाईल्ड लाईन- 1098 तथा पुलिस डायल 100, पुलिस थाना या प्रशासक वन स्टोप सेंटर शिवपुरी को 07492-221202 पर सूचित किया जा सकता है।
G-W2F7VGPV5M