शिवपुरी। भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शिवपुरी पर कर्मचारी कांग्रेस स्वास्थ्य इकाई और मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट के जनक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तदोपरांत उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस के बैच लगाए गए । इस अवसर पर राज्य सदस्य अरविंद कुमार जैन ने कहा कि स्काउटिंग या बाल चरी एक आंदोलन है।
जिसमें बच्चों से बड़ों तक कि उच्च कोटि की नैतिकता का विकास किया जाता है कर्मचारी कांग्रेस के हरीश हर्षित ने स्काउटिंग से आजीवन जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन कर्मचारी कांग्रेस स्वास्थ्य के अध्यक्ष हरीश हर्षित उपाध्यक्ष,दिनेश शर्मा,अजय कुमार,संजय कुमार,प्रहलाद सेन, धीरज सिंह राजपूत,जसपाल भारती,श्याम कुशवाह आदि उपस्थित थे।