'गुरू नानक देव' के जन्मदिवस पर समस्त सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनायें | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया ने अपने अंचल के सभी नागरिकों को सिखों के धर्म गुरू एवं संस्थापक, एकता के पुंज, सर्व धर्म हितैषी, दीन दुखियों के रक्षक ''गुरू नानक जी'' देव के जन्मदिवस के अवसर पर समस्त सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं, एवं कामना की है कि, समस्त सिख समुदाय परम् पूज्य गुरू नानक जी के बताये मार्ग पर चलते हुये एवं देष के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते हुये, भाईचारे के साथ रहें।