शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में एक 35 साल की विवाहिता की लाश फांसी के फंदे पर महुआ के पेड़ से लटकी मिली है। महिला 2 साल से लिवइन में रह रही थी। मृतका की मॉ के बयान पर मामला संदिग्ध है। महिला का लिवइन पार्टनर का कहना है कि जैसे ही महिला शराब पीती थी उसके एक्स पति का भूत उस पर आ जाता था। कहानी पूरी हॉरर फिल्म जैसी है। पुलिस ने फिलहाल मृतक महिला की लाश को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पति की 5 साल पहले मौत,2 साल से इरफान के साथ लिवइन में
देहात थाना सीमा में सोमवार की शाम गोमा आदिवासी उम्र 35 साल की लाश उसी की साडी से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। गोमा के पति नवल की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह अकेली रह रही थी। इसी दौरान करीब दो साल पहले वह इरफान खान के संपर्क में आई और उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इरफान एक होटल पर काम करता था। उसने ही गोमा को पठारे कॉलोनी में कमरा और एक खेत पर चौकीदारी का काम दिलवाया था। इरफान खान पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पहली पत्नी के साथ गौशाला में रहता है। इसके बावजूद उसने गोमा आदिवासी को बिना शादी किए पत्नी बनाकर अपने साथ रखा हुआ था।
मेरी बहू को मारकर लटकाया है
पति की 5 साल पहले मौत,2 साल से इरफान के साथ लिवइन में
देहात थाना सीमा में सोमवार की शाम गोमा आदिवासी उम्र 35 साल की लाश उसी की साडी से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। गोमा के पति नवल की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह अकेली रह रही थी। इसी दौरान करीब दो साल पहले वह इरफान खान के संपर्क में आई और उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इरफान एक होटल पर काम करता था। उसने ही गोमा को पठारे कॉलोनी में कमरा और एक खेत पर चौकीदारी का काम दिलवाया था। इरफान खान पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पहली पत्नी के साथ गौशाला में रहता है। इसके बावजूद उसने गोमा आदिवासी को बिना शादी किए पत्नी बनाकर अपने साथ रखा हुआ था।
मेरी बहू को मारकर लटकाया है
गोमा के पहले पति नवल की मां राधा आदिवासी ने इरफान पर हत्या और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। राधा का कहना है कि इरफान पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ गौशाला में रहता है। उसने गोमा को बिना शादी किए रखा था। राधा के मुताबिक, "गोमा बताती था कि इरफान उसके साथ मारपीट करता है। उसी ने मेरी बहू को मारकर लटकाया है या उसे मरने पर मजबूर किया है।"
इरफान बोला,शराब पीते ही एक्स पति का भूत आ जाता था
इरफान खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अजीब कहानी सुनाई है। उसका कहना है कि गोमा को शराब की लत लग गई थी। वह जब भी शराब पीती थी, तो उसमें उसके पहले पति नवल की 'आत्मा' आ जाती थी और वह अजीब हरकतें करने लगती थी। इरफान ने दावा किया कि उसका झाड़-फूंक से इलाज भी चल रहा था। घटना के वक्त वह खेत पर अकेली थी।
पुलिस बोली- जांच जारी, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज
देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों और लिव-इन पार्टनर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इरफान बोला,शराब पीते ही एक्स पति का भूत आ जाता था
इरफान खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अजीब कहानी सुनाई है। उसका कहना है कि गोमा को शराब की लत लग गई थी। वह जब भी शराब पीती थी, तो उसमें उसके पहले पति नवल की 'आत्मा' आ जाती थी और वह अजीब हरकतें करने लगती थी। इरफान ने दावा किया कि उसका झाड़-फूंक से इलाज भी चल रहा था। घटना के वक्त वह खेत पर अकेली थी।
पुलिस बोली- जांच जारी, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज
देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों और लिव-इन पार्टनर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।