ठगी का नया तरीेका, FACEBOOK अकाउंट HACKED हैक कर खाते में डला लिए 10 हजार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक का फैसबुक अकाउंट हैग कर आरोपी ने एक साथ सभी फ्रेडस को मैसेज भेजकर मुसीबत में होने की बात कहकर खाते में पैसे डलाने का अनुरोध करने लगा। जिसपर से एक रिेश्तेदार ने तो मामला गंभीर होने की सोच कर उक्त युवक द्धारा बताए गए खाते में 10 हजार रूपए भी डलवा दिए।

जानकारी के अनुसार श्रीकांत श्रीधर पुत्र रमेश चंद्र श्रीधर निवासी मोहनी सागर कॉलोनी का फेसबुक पर श्रीकांत श्रीधर के नाम से अकांउट है। बीते रोज किसी अज्ञात युवक द्धारा उक्त अकाउंट को हैग कर श्रीकांत श्रीधर के सभी मित्रता सूची के लोगों को मैसेज किया। जिसमें उक्त हैकर ने अनुरोध करते हुए लिखा है कि वह मुसीबत में है। उसके दोस्त की बेटी की हालात ज्यादा खराब है। वह ग्वालियर में भर्ती है। उसके लिए उसे तत्काल में पैसे की आवश्यकता है। वह पैसे को 8462054386 नंबर से गूगल पे पर भेज दे।

जिसपर से एक मित्र ने मामले को गंभीर समझते हुए बिना सोचे उक्त नंबर पर 10 हजार रूपए ट्रासंफर कर दिए। उसके कुछ देर बात युवक ने जब पता किया तो सामने आया कि उक्त अकाउंट को किसी ने हैग कर लिया है। पीडित ने तत्काल इस मामले में पुलिस की शरण ली। जहां पीडित ने इस मामले की शिकायत फिजीकल थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक से की। परंतु इस मामले में पुलिस ने हमेशा की तरह ही बस आवेदन लेकर पीडित को चलता कर दिया।