कलेक्टर के आदेश पर अवैध होर्डिंग-बैनर मुक्त की ओर शहर, नपा ने करी कार्रवाही | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में जगह जगह अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को आज नगरपालिका के अमले ने हटा दिया। यह कार्यवाही बीते रोज कलेक्टर अनुग्रह पी के आदेश के बाद की गई। कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, एचओ गोविंद भार्गव और आरआई पूरन कुशवाह के साथ नपा का अमला मौजूद था।

कार्यवाही अस्पताल चौराहे से प्रारंभ की गई जहां लगे होर्डिंगों को हटाया गया। साथ ही होर्डिंग लगाने वालों को हिदायत दी गई कि अगर बिना अनुमति के शहर के किसी भी स्थान पर होर्डिंग लगाए गए तो उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही सुबह अस्पताल चौराहे से शुरू की गई जहां चौराहे के आसपास लगे बैनरों को हटाया गया। इसके बाद अग्रसेन चौराहा और पोलो ग्राउण्ड क्षेत्र से भी बैनरों को उतारा गया। नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव का कहना है कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अभी शहर के कुछ हिस्सों से बैनरों को उतारा गया है। आगे यह कार्यवाही माधव चौक, गुरूद्वारा सहित अन्य स्थानों पर की जाएगी।