बिग सिनेमा मेे पांर्किग को लेकर विवाद, स्टाफ ने बैंक मैनेजर को पीटा, चैन छीनी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर में स्थित श्रीराम बिग सिनेमा में बीती रात्रि पार्किंग को लेकर सिनेमा के स्टाफ ने एक इंडसइंड बैंक के मैनेजर और उसके मित्र छोटू की लाठी डंडों से मारपीट कर दी।

पीडि़त बैंक मैनेजर का आरोप है कि आरोपीगणों ने उसके गले में पहनी सोने की दो तौले की चैन भी छीन ली। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने महज साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार इंडसइंड बैंक के मैनेजर दीपक अपने मित्र छोटू के साथ रात्रि करीब 9 बजे श्रीराम बिग सिनेमा में फिल्म देखने गए थे जहां उन्होंने पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ा दिया। इसी दौरान बिग सिनेमा का स्टाफ रोहित राठौर, छोटू राठौर और दो अन्य कर्मचारी शराब के नशे में धुत्त होकर उनके पास आए और उनके साथ गाली गलौच करने लगे।

इस बात पर बैंक मैनेजर ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से वाज नहीं आए। जिस पर दोनों पीडि़तों ने बैंक प्रबंधन से चर्चा, लेकिन उन्होंने भी उन्हें नहीं रोका। बाद में आरोपी बैंक प्रबंधन से शिकायत करने को लेकर और आक्रोशित हो गए और उन्होंने सिनेमा हॉल में पहुंचकर फिल्म देख रहे दीपक और छोटू के साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान आरोपीगणों ने दीपक के गले में पहनी सोने की चैन जिसका वजन लगभग 2 तौला था उसे छीन लिया। बाद में पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। जहां पुलिस ने आरोपियों के साथ साथ सिनेमा प्रबंधन के लोगों को पकडक़र कोतवाली ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पीडि़त मैनेजर का कहना है कि आरोपियों ने उनकी चैन छीन ली, लेकिन पुलिस ने महज मामले में साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है।