शिवपुरी। फिजीकल क्षेत्र के ग्वालियर बायपास पर स्थित होटल सोनचिरैया में बीते रोज एक अज्ञात चोर वहां आयोजित एक कार्यक्रम में आ गया। जिसने कार्यक्रम के दौरान होटल के हॉल में रखे एक बैग को चोरी कर लिया जिसमें 40 हजार रूपए नगद और सोने चांदी के आभूषण व मैकअप का सामान रखा हुआ था।
जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी निवासी विवेकानंदपुरम कॉलोनी 9 नवम्बर को होटल सोनचिरैया में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ सम्मिलित होने के लिए गए थे। जहां होटल के हॉल में कार्यक्रम चल रहा था और उनके परिवार की महिलाएं भी उसी कमरे में मौजूद थीं जिनके पास उनका बैग था।
जिसमें उनके आभूषण और नगदी रखे हुए थे। जिस समय सभी लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे उसी समय कोई अज्ञात चोर वहां आ गया और उसने बड़ी चतुराई के साथ लोगों की आंखों के सामने से उक्त बैग को चुरा लिया और वहां से आसानी से निकल गया।
इस पूरी घटना की भनक तक किसी को भी नहीं लगी। बाद में जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तब पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बैग की सुध ली और उन्हें बैग नहीं मिला जिसकी उन्होंने पूरे होटल में तलाश की। साथ ही होटल प्रबंधन से भी शिकायत की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी जब बैग का कोई पता नहीं लगा तो फरियादी सच्चिदानंद गोस्वामी ने कल थाने पहुंचकर बैग चोरी की शिकायत दर्ज कराई।