प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवहरे परिवार ने लोहादेवी मंदिर पर आयोजित किया भव्य अन्नकूट | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवहरे कृषि फार्म मुुढैनी सेसई पर स्थित प्राचीन मां लोहादेवी के मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बैकुंठी चौदस पर शिवहरे परिवार (हंस बिल्डिंग) द्वारा महा अन्नकूट  का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान शिवहरे परिवार के सदस्य एवं शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति ऊषा शिवहरे सहित उनके लघु भ्राता रविंद्र शिवहरे और संतोष शिवहरे ने मां लोहादेवी की पूजा की और मां को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया।

साथ ही मंदिर को फूल बंगले से सजाया। इस दौरान मां की आरती की गई और उन्हें अन्नकूट का प्रसाद अर्पित करने के बाद अन्नकूट प्रारंभ हुआ। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ अन्नकूट देर शाम तक चलता रहा।

इस दौरान शिवपुरी शहर सहित कोलारस व अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकूट में अतिस्वादिष्ट कढ़ी-चावल, मंूग और मावा युक्त बाजरे की खीर, रामभाजा, पूड़ी, गुलाबजामुन थे। जिनके स्वाद का मौजूद लोगों ने लुप्त उठाया।
G-W2F7VGPV5M