शिवपुरी। कायस्थ समाज द्वारा शगुन वाटिका में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम बीते रोज सम्पन्न हो गया। अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान आत्माराम एण्ड कम्पनी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिनके सुमधुर भजनों ने वहां मौजूद समाजबंधुओं सहित आमंत्रित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अन्नकूट कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे तक चला। कार्यक्रम में लगभग साढ़े 3 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकूट से पूर्व पुरानी शिवपुरी में स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गई। इस दौरान डॉ. पीके खरे ने भगवान चित्रगुप्त मंदिर पर फूल बंगला और छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया।
दिनभर मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और शाम के समय कायस्थ समाज द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया गया। अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने नवनियुक्त कार्यकारिणाी को बधाईयां दी और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। कायस्थ समाज द्वारा पहली बार अन्नकूट का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें समाज मेें भाईचारा और एकता की मिसाल देखी गई। समाज के प्रबुद्धजनों ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और नव कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया यह कार्य समाज के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करेगी। कार्यकारिणी द्वारा आगामी समय में प्रबुद्धजनों को विश्वास दिलाया कि वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक जुट करने के प्रयास करेंगे।