बैराड़। किसी जमाने में मुठठी भर पैसे लेकर जाते थे और थैला भर सब्जी लेकर आते थे लेकिन आज थैला भर पैसे लेकर जाओ और मुठठी भर सब्जी लेकर आओ। महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दी है। आम आदमी की थाली से अब धीरे-धीरे प्याज और टमाटर गायब हो रहा है।
आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है। जिस महंगाई को सामने लाकर सत्ता में आई काग्रेस सरकार उसी महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। लगातार सब्जियों के बढ़ते भाव आसमान छू रहे हैं। जहां लोग अपने घरों में प्याज 1 किलो प्रयोग करते थे वहां अब एक पाव से काम चलाना पड़ रहा है और इस प्याज ने आम लोगों की कमर ही तोड़ दी है।
प्याज के अलावा टमाटर भी महंगा हो गया है और टमाटर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं आम लोगों की थाली से टमाटर और प्याज गायब होता नजर आ रहा है। इन दिनों सब्जी खाना आम लोगों के लिए सेब खाने के बराबर हो गया है और लोग प्याज को सेब समझकर खा रहे हैं आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है और प्याज खाने के लाले पड़े हुए हैं।
प्याज के लगातार बढ़ रहे भाव से आम जनमानस के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हैं, दुकानदारों को भी उनकी मजदूरी नहीं निकल पा रही है। जो दुकानदार 50 किलो प्याज दिन भर में बेच दिया करते थे वह दुकानदार 10 किलो प्याज भी नहीं बेच पा रहे हैं। बीच में आई सी हुई प्याज अभी हाल ही में बैराड़ नगर में सड़ी हुई प्याज दुकानदारो के पास देखी जा रही है जिस का भाव 80 रूपये किलोग्राम के हिसाब से बाजार में बेचीं जा रही है।
आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है। जिस महंगाई को सामने लाकर सत्ता में आई काग्रेस सरकार उसी महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। लगातार सब्जियों के बढ़ते भाव आसमान छू रहे हैं। जहां लोग अपने घरों में प्याज 1 किलो प्रयोग करते थे वहां अब एक पाव से काम चलाना पड़ रहा है और इस प्याज ने आम लोगों की कमर ही तोड़ दी है।
प्याज के अलावा टमाटर भी महंगा हो गया है और टमाटर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं आम लोगों की थाली से टमाटर और प्याज गायब होता नजर आ रहा है। इन दिनों सब्जी खाना आम लोगों के लिए सेब खाने के बराबर हो गया है और लोग प्याज को सेब समझकर खा रहे हैं आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है और प्याज खाने के लाले पड़े हुए हैं।
प्याज के लगातार बढ़ रहे भाव से आम जनमानस के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हैं, दुकानदारों को भी उनकी मजदूरी नहीं निकल पा रही है। जो दुकानदार 50 किलो प्याज दिन भर में बेच दिया करते थे वह दुकानदार 10 किलो प्याज भी नहीं बेच पा रहे हैं। बीच में आई सी हुई प्याज अभी हाल ही में बैराड़ नगर में सड़ी हुई प्याज दुकानदारो के पास देखी जा रही है जिस का भाव 80 रूपये किलोग्राम के हिसाब से बाजार में बेचीं जा रही है।