परिवार मंदिर में दर्शन करने गया,चोरों ने घर साफ कर दिया | badarwas news

Bhopal Samachar

बदरवास। जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास नगर के गूडनदास बाबा मंदिर के पास एक घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। सोने-चांदी सहित करीब दो लाख रुपए का माल समेटकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक पवन पुत्र मुरारीलाल धाकड़ निवासी धामनटूक हाल निवास गूडनदास बाबा मंदिर के पास बदरवास ने रविवार को पुलिस थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पवन का कहना है कि शनिवार को परिवार सहित निहालदेवी मंदिर दर्शन करने गए थे। शाम अधिक हो जाने पर रात वहीं ठहर गए। रविवार की सुबह 7 बजे के बाद घर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो साामान बिखरा मिला। अलमारी भी क्षतिग्रस्त मिली और उसमें रखा सोने का दो तौला हार, एक जोड़ी झुमकी, वाले और एक किग्रा चांदी जिसमें आधा किग्रा की करधौनी सहित अन्य शामिल चोरी चला गया।

पवन का कहना है कि मकान से लगा दूसरा मकान एक महीने से खाली पड़ा है। चोरों ने उसका ताला तोड़ा और छत से हमारे मकान में आ गए। छत के रास्ते गेट की चादर टेड़ी कर अंदर प्रवेश कर गए। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।