दहेज के लालची पति ने पत्नि को पीटकर घर से निकाला,मामला दर्ज | kolaras news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोलारस के ग्राम बेंहटा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आरोपी पति ने पीडि़ता से दहेज की मांग की थी और जब वह मांग पूरी नहीं कर सकी तो आरोपी ने उसकी मारपीट की और उसे कल घर से भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ भादवि की धारा 323, 498ए, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
 
जानकारी के अनुसार शिवानी शर्मा निवासी बेंहटा का विवाह बैराड़ के पटेवरी गांव के रहने वाले रामनिवास शर्मा के साथ हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के समय शिवानी के पिता ने बेटी को हैसियतानुसार दान दहेज देकर विदा किया था, लेकिन रामनिवास दहेज का लालची था और उसे मनचाहा दहेज नहीं मिला था।

जिस कारण आरोपी विवाह के बाद से ही शिवानी पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पीडि़ता ने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर आरोपी को दहेज देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसे वह लंबे समय तक नजरअंदाज करती रही, लेकिन बीते रोज रामनिवास ने शिवानी की जमकर मारपीट की और उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि जब तक वह दहेज लेकर न आए तब तक घर की चौखट पर पैर न रखे।

पति के घर से निष्कासित किए जाने के बाद पीडि़ता अपने पिता के घर पहुंची जहां ससुर ने दामाद को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बिना दहेज लिए शिवानी को अपनाने के लिए राजी नहीं हुआ तो शिवानी ने उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस की शरण ली और उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने रामनिवास के खिलाफ कायमी कर ली है।