नरवर। महिला बाल विकास परियोजना नरवर द्वारा मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप 14 नवम्बर बाल दिवस को विकास खण्ड स्तर पर बाल्य शिक्षा केन्द्र वार्ड क्रमांक 15 नरवर में बालरंग मेले एवं बाल विवाह थीम पर आधारित वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष सगीर अहमद खांन, नगर पंचायत में उपाध्यक्ष अजय भार्गव एवं सदस्य दीनदयाल जाटव, सतीश चौधरी, प्रेम सिंह कुशवाह, पुष्पेन्द्र जाटव, परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर सहित सम्मानीय पत्रकारगण एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बालरंग मेले में बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नीबू चम्मच रेस में प्रथम शरद वार्ड 08, द्विवतीय जितेन्द्र वार्ड 14 एवं तृतीय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय माधुरी वार्ड 15 रही चेयर रेस में प्रथम नंदनी वार्ड 7, द्वितीय सोनाली वार्ड 05 एवं तृतीय रवि वार्ड 02 रहे। मास्टर हेल्दी प्रतियोगिता में प्रथम अंजली वार्ड 15, द्वितीय करिश्मा वार्ड 04 एवं तृतीय पियू वार्ड 11 रही। सहित अन्य प्रतियोगियों को भी पुरूस्कार प्रदान किए।
बालरंग मेले में बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नीबू चम्मच रेस में प्रथम शरद वार्ड 08, द्विवतीय जितेन्द्र वार्ड 14 एवं तृतीय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय माधुरी वार्ड 15 रही चेयर रेस में प्रथम नंदनी वार्ड 7, द्वितीय सोनाली वार्ड 05 एवं तृतीय रवि वार्ड 02 रहे। मास्टर हेल्दी प्रतियोगिता में प्रथम अंजली वार्ड 15, द्वितीय करिश्मा वार्ड 04 एवं तृतीय पियू वार्ड 11 रही। सहित अन्य प्रतियोगियों को भी पुरूस्कार प्रदान किए।