कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम गोराटीला से आ रही है। जहां आज सुबह अपने खेत से गाय भगाने गई एक मासूम के उपर बिजली का तार गिर जाने से मासूम करंट की चपेट में आ गई। परिजन तत्काल मासूम को लेकर उपचार के लिए भागे परंतु मासूम ने रास्ते में ही दम तोड दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अंजनी पुत्री चरण सिंह आदिवासी उम्र 8 वर्ष निवासी गोराटीला आज सुबह घर 8 बजे के लगभग गाये भागने आई थी। तभी रोड किनारे रखी विधुत डीपी का तार अचानक उसके ऊपर गिर गया और अंजनी रोड पर गिरगई तभी पास में खड़े ग्रमीणों ने देखा तो तत्काल डायल 100 को कोल किया तभी डायल 100 के पायलेट दीपेश यादव को लोकेशन मिलते ही तत्काल चालक ने देर न करते हुए गोराटीला के लिए रवाना हो गया।
घायल अंजनी डायल 100 लेकर कोलारस अस्पताल में लेकर आया पर अंजनी की हालत बहुत गंभीर थी ओर उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया ग्रमीणों ने बताया की अंजनी की माँ ने बीमारी के चलते पांच साल पहले दम तोड़ दिया था। तब अंजनी की उम्र लगभग 2 से 3 साल थी अंजनी की माँ के निधन के बाद अंजनी घर मे अकेली रह गई थी ओर उसका पालन पोषण उसका पिता कर रहा था। अंजनी घर मे अकेली थी घर की और पिता की रोशनी थी चरण सिंह पत्नी के निधन के बाद अंजनी चरण सिंह की सहारा थी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अंजनी पुत्री चरण सिंह आदिवासी उम्र 8 वर्ष निवासी गोराटीला आज सुबह घर 8 बजे के लगभग गाये भागने आई थी। तभी रोड किनारे रखी विधुत डीपी का तार अचानक उसके ऊपर गिर गया और अंजनी रोड पर गिरगई तभी पास में खड़े ग्रमीणों ने देखा तो तत्काल डायल 100 को कोल किया तभी डायल 100 के पायलेट दीपेश यादव को लोकेशन मिलते ही तत्काल चालक ने देर न करते हुए गोराटीला के लिए रवाना हो गया।
घायल अंजनी डायल 100 लेकर कोलारस अस्पताल में लेकर आया पर अंजनी की हालत बहुत गंभीर थी ओर उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया ग्रमीणों ने बताया की अंजनी की माँ ने बीमारी के चलते पांच साल पहले दम तोड़ दिया था। तब अंजनी की उम्र लगभग 2 से 3 साल थी अंजनी की माँ के निधन के बाद अंजनी घर मे अकेली रह गई थी ओर उसका पालन पोषण उसका पिता कर रहा था। अंजनी घर मे अकेली थी घर की और पिता की रोशनी थी चरण सिंह पत्नी के निधन के बाद अंजनी चरण सिंह की सहारा थी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।