BREAKING NEWS : देहात थाना प्रभारी होगे दिलीप पाण्डे, इंदार की कमान रविन्द्र सिंह संभालेगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज शाम पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने ही विभाग में दो थानों के थाना प्रभारीयों को बदला है। जिसमें देहात थाना और इंदार थाना प्रभारी को हटाया है। यह कार्यवाही जिले में लगी धारा 144 के दौरान की गई है।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी को बदलते हुए देहात थाने की कमान दिलीप पाण्डे को सौंपी है। जबकि देहात थाना प्रभारी राकेश को थाना प्रभारी देहात से प्रभारी सीआईडीएडी बनाया है। इसके साथ ही इंदार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पूरण शर्मा को हटाकर उन्हें कोलारस बुला लिया है। जबकि उनके स्थान पर पुलिस लाईन में पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार को इंदार थाने की कमान सौंपी है।