पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनी बिरसा मुंडा की 144 वी जयंती, हुए कार्यक्रम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शिवपुरी द्वारा लोक नायक बिरसा मुंडा की 144 वी जयंती शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मनाई जिसमें मुख्य रूप से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस पंत, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक वेदांश सविता तथा नगरमंत्री आदित्य पाठक मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिषद वक्ता जिला संयोजक वेदांश सविता ने कहा कि आजादी के बाद युवाओं को संगठित कर उनके भीतर देशभक्ति का भाव जगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई।जहां भी कोई देश विरोधी गतिविधि होती है उसके खिलाफ सबसे पहले प्रतिक्रिया कोई देता है तो वो विद्यार्थी परिषद ही है। विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के बीच महापुरुषों कि जयंती इसीलिए मानता है कि आज की इस युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीखने मिल सके।

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य आरएस पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा  एक आदिवासी नेता ही नही बल्कि लोकनायक तथा समाज सुधारक भी थे। आदिवासी समाज के युवाओं में आजादी तथा देशभक्ति का जोश भरने वाले बिरसा मुंडा ही थे।1894 के बाद बिरसा मुंडा ने नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर इन्होंने अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आन्दोलन किये और इसके बाद बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला कर रख दिया।1897 से लेकर 1900 तक बिरसा मुंडा तथा अंग्रेजी सेना के बीच कई बार संघर्ष हुए जिसमें कई बार बिरसा मुंडा को जीत भी मिली।

बिरसा मुंडा आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और यही कारण है कि आज भारत के बहुत से इलाकों में बिरसा मुण्डा को भगवान की तरह पूजा जाता है।
आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पाठक ने कहा कि वर्तमान का युवा मोबाइल तथा सोशल मीडिया का पूरी तरह से गुलाम हो चुका है वह अपने महापुरुषों को भूलता जा रहा है। विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सभी महापुरुषों को याद करता है। हम सभी को बिरसा मुंडा के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस प्रकार बिरसा मुंडा ने अपने समाज तथा राष्ट्र के लिए जीवन की अंतिम सांस तक लड़ाई की वह हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। मात्र 19 वर्ष की आयु  बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला कर रख दिया था उससे युवाओ को सीखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रद्युमन गोस्वामी ने किया तथा कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल पड़रिया,विक्की जैन, अमन गुप्ता के साथ-साथ पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।