पटवाओं की लडाई खत्म,नगर पालिका ने 14 नंबर कोठी के पास दी जगह | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह  चन्देल ने 14 नम्बर कोठी का चयन,इससे पूर्व टेकरी पर गन्दगी का पर्याय बन चुके ढेर पर सफाई करवा कर पहले पुलिस चौकी स्थापित की। वहीं खाली पड़ी नम्बर कोठी के सामने वाली गली काफी समय कचरा गली के नाम जानी पहचानी जाने लगी थी। इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा था। जहां पर दो माह पूर्व गांधी चौक से हटाए गए पटवाओं को नगरपालिका ने जगह उपलब्ध करा दी हैं।

लम्बे समय से रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद करने वाले पटवाओं को आज प्रशासन ने 14 नम्बर कोठी पर स्थापित कर सफलता हांसिल की। इससे पूर्व कई बार प्रशासन और पटवाओं के बीच स्थान के चयन को लेकर मतभेद रहे थे। अंतत: पटवाओं ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपनी दुकानों को स्थापित किया। अधिकतर दुकानदारों ने अपनी सहमति प्रदान कर उक्त स्थान पर अपनी दुकानें लगाना प्रारंभ किया है।

जबकि पूर्व में गांधी चौक से अतिक्रमण मुहिम शिकार बन चुके थे। इसके बाद पांच स्थानों पर जगह  देखने के बाद दुकानदारों ने जमाई अपनी दुकानें। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल सहित यातायात प्रभारी रणवीर यादव अमले के साथ नपा अमला रहा मौजूद रहा।
G-W2F7VGPV5M