ब्लड डोनेशन कैम्प: कमांडेंट विवेक अग्रवाल और लायंस क्लब की मुहिम से हुआ 76 यूनिट रक्तदान

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते रोज 18 वी बटालियन एस ए एफ एवं लायंस- लॉयनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्त दान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 18 वी बटालियन एस ए एफ कैंपस, ग्वालियर रोड पर बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस कैम्प ने अपना रिकॉर्ड कायम करते हुए एक ही कैम्प में 76 यूनिट रक्त दान किया।  

अपने स्वागत उद्बोधन में लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने 18वी बटालियन के कमांडेंट विवेक अग्रवाल आई पी एस , डिप्टी कमांडेंट आशीष खरे , श्री नागर एवं बटालियन के सभी सैनिकों , पी डी जी लायन राजेंद्र गंगवाल ,डॉ डी के बंसल, डॉ रत्नेश जैन ,डॉ एच पी जैन ,डॉ एस के पुराणिक का स्वागत किया एवं आजके पुनीत प्रकल्प हेतु सेवाएं देने हेतु धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया एवं लायंस क्लब द्वारा समय - समय पर रक्त दान  व अन्य शिवरों के आयोजन की जानकारी दी।

डॉ डी के बंसल द्वारा रक्त दान के लाभ व उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला । डॉ एच पी जैन ने आंखों की आवश्यक देखभाल व कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम पर रोचक जानकारी दी । शिविर उद्धघाटन उध्बोधन में  कमांडेंट विवेक अग्रवाल ने लायंस सेवा गतिविधि की सराहना की एवं सैनिकों को स्वेक्षिक रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया व उनकी सेवा भावना की प्रशंसा की । रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम कमांडेंट श्री विवेक अग्रवाल एवं लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने रक्तदान  किया । लायन, लॉयनेस एवं सैनिकों द्वारा कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया । कार्यक्रम के अंतिम रक्तदाता के रूप में डिप्टी कमांडेंट श्रीआशीष खरे ने रक्त दान किया।

इस दौरान कमाण्डेट विवेक अग्रवाल की धर्मपत्नि ने भी इस शुभ काम में भागीदारी दिखाते हुए पहली बार श्रीमति विनीता अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। लायन भारत त्रिवेदी जी की 19 वर्षीय सपुत्री अदिति ने भी प्रथम बार रक्तदान किया एवं इस आयोजन की सबसे निम्न आयु की रक्त दाता बनी। अनेक युवा सैनिक प्रथम बार रक्त दान हेतु उत्साहित थे।

ब्लड बैंक के भानु रायकवार एवं उनकी टीम ने सार्थक योगदान दिया । भानु जी की क्षवि  चुभन मुक्त सेवक के रूप में उभरी  । इस वृहत आयोजन में एस ए एफ परिवार के दिनेश शर्मा जी एवं संजीव भदौरिया की भूमिका सराहनीय रही । इस समारोह में आए सभी रक्तदाताओं को लायंस क्लब द्वारा फल ,बिस्किट ,रस आदि का वितरण किया गया एवं 18 वी बटालियन की और से जूस वितरित किया गया।


स्वास्थ्य शिविर में  लायंस क्लब की और से डॉ डी के बंसल, डॉ रत्नेश जैन, डॉ एच पी जैन, डॉ एस के पुराणिक द्वारा लगभग 70 सेनिको का परामर्श व निदान किया गया। इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गंगवाल,रागिनी गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, शशि अग्रवाल, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, गोपिन्द्र जैन ,विनय शर्मा, प्रियंका शर्मा, संगीता रंगढ़ ,रेखा गौतम, प्रियम्बदा भार्गव रहे। लायन अध्यक्ष द्वारा शानदार आयोजन के लिए  समस्त 18 वी बटालियन परिवार का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक लायन सुधांशु भार्गव ने किया।
G-W2F7VGPV5M