​पोहरी थाने में जप्त 19 ऊंटो को JMFC ने People For Animals संस्था को सौंपा | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के पोहरी थाना पुलिस ने जप्त 19 ऊंटो को न्यायालय पोहरी ने एनजीओ संस्था को देने का आदेश दिया। आज न्यायालय पोहरी के जेएमएफसी न्यायालय में हुए महत्वपूर्ण आदेश में थाना पोहरी के अपराध में जप्त ऊंटों को दिल्ली की एनजीओ संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल को देने का आदेश प्रदान किया।

शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी एडीपीओ विशाल काबरा ने की विदित हो कि दिनांक 01 अगस्त 2019 को पोहरी पुलिस ने कटने के लिए जा रहे 19 ऊंटो को जप्त किया था न्यायालय में पीपुल्स फॉर एनीमल नई दिल्ली की एनजीओ संस्था द्वारा ऊंटों को उनको सुपुर्दगी जाने का निवेदन किया था तथा अभियुक्त पक्ष  की ओर से भी ऊंटो को उन्हें दी जाने का आवेदन न्यायालय में दिया था। माननीय न्यायालय ने अभियुक्त पक्ष के आवेदन को निरस्त कर दिल्ली की संस्था जिसकी ऊंट शाला राजस्थान के सिरोही में स्थित है मैं ले जाने का आदेश प्रदान किया।