मॉं जानकी सेना संगठन ने मनाया मॉं जानकी का प्राकट्योत्सव | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। धर्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार में कार्यरत मॉं जानकी सेना संगठन के सम्मानित सदस्यों द्वारा मॉं जानकी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर दूर-दराज के आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर उनकी सेवा की और इन आदिवासी बस्ती में निवासरत परिवारों के बीच वस्त्र एवं मिठाई का वितरण किया गया। 

इस सेवा कार्य में मॉं जानकी सेना संगठन के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सोमवार को माँ जानकी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। जानकी सेना संगठन के सदस्यों के द्वारा ग्राम चिटोरा-चिटोरी की आदिवासी बस्ती पहुँच कर वस्त्र एवं मिठाई का वितरण किया और माँ जानकी के प्राकट्य किस प्रकार हुआ सभी को बताया गया साथ ही संगठन की गतिविधियों के विषय में सभी ग्रामीणों को बताया गया कि 5 वर्ष पहले बना यह संगठन महज 17 लोगो से शुरू होकर आज 1307 सदस्यों का संगठन बन चुका है। 

जिसने 247 सुन्दर कांड के आयोजन अभी हो चुके है और तमाम सामाजिक कार्यो में महती भूमिका संगठन निभा चुका है। मॉं जानकी सेना के प्राकट्योत्सव के इस कार्यक्रम में महंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास, मॉं जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, मुकेश चौधरी, राजकुमार शर्मा, हरिओम शर्मा, सत्येंद्र सेंगर, नरेश परमार, नरेश राठौड़, रघुवीर रावत, अरुण चौबे, देवेंद्र रावत, रवि रावत, हरीश शर्मा, अजय भार्गव, बहादुर रावत, अवधेश शिवहरे, गोविन्द रावत, राजू यादव(ग्वाल),विनोद धाकड़, दसरथ रावत, नरेंद्र भार्गव, अतर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, दीपक सोनी, बृजेश रावत, रावेंद्र कुशवाह, धर्मेंद्र रावत, संजय ओझा, नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, कल्याण शर्मा, धर्मेन्द समाधिया, संजय रावत, नीरज शिवहरे, आदि एक सैंकड़ा सदस्य मौके पर रहे। 
G-W2F7VGPV5M