जमीन के बंटवारे को लेकर देवर ने भाभी को पीटा, मामला दर्ज | NARWAR, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
नरवर। जिले के नरवर के मायारामपुर में देवर भाभी के बीच चले आ रहे बंटवारे के विवाद में देवर ने गुस्से में आकर भाभी पर डंडे से हमला बोल दिया और उसके सिर पर डंडा दे मारा। जिससे उसकी भाभी घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में घायल किरण कुशवाह की रिपोर्ट पर से उसके देवर कोमल कुशवाह के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार किरण पत्नि वासुदेव कुशवाह और उसके देवर कोमल कुशवाह के बीच लंबे समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। बुधवार की सुबह दोनों के बीच इसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी कोमल ने किरण के सिर पर डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए नरवर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।