कुएं से पानी भरने को लेकर विवाद, जमकर चले लात घूंसे | BAIRAD, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड़ के वार्ड क्रमांक 5 भदेरा की है। जहां बीती शाम कुएं से पानी भरने को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें फरियादी पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तूफान पुत्र सियाराम कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 5 भदेरा ने पड़ौस में रहने वाले घनश्याम कुशवाह के साथ मिलकर नया वाला कुआ में सामलाती एक मोटर लगवाई थी। जिस पर दोनों परिवार के सदस्य बारी बारी से पानी भरते थे, लेकिन कल शाम जब फरियादी और उसका भाई गोलू कुशवाह और बहन राजकुमारी कुशवाह कुएं पर पानी भरने पहुंचे तो आरोपी घनश्याम कुशवाह, शिशुपाल कुशवाह और आकाश कुशवाह ने उन्हें पानी नहीं भरने दिया।

उनका कहना था कि आज वह पानी नहीं भर सकेेंगे। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते तीनों आरोपियों ने फरियादी और उसके भाई बहन पर हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही उन्हें यह कहकर वहां से भगा दिया कि अब वह यहां पानी भरने आए तो वह उन्हें जान से मार देंगे। घटना के बाद फरियादी थाने पहुंचा और तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।