पिछोर। जिले के भौंती के ग्राम पिपारा में बुधवार की शाम एक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा परचून का लगभग 1 लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने दुकान की शटर खोलकर आग को बुझाया, लेकिन दुकान में रखे सामान को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका।
जानकारी के अनुसार पिपारा के रहने वाले जगदीश सेठ का दो मंजिला मकान गांव में स्थित है। जिसमें नीचे की मंजिल में वह परचून की दुकान संचालित करते हैं। बीते रोज जगदीश अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दतिया चले गए थे।
इसी दौरान रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते उनकी दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शटर तोडक़र आग को बुझाया, लेकिन इस आगजनी की घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।