लोकसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी केपी यादव एवं जिलाध्यक्ष ने जताया आभार | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी गुना संसदीय सीट पर 12 मई को संपन्न हुए मतदान में सहभागिता करने वाले सभी मतदाताओं के प्रति भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव संभाग प्रभारी नरेंद्र विरथरे लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह यादव भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा प्रभारी  राजू बाथम ने मतदान में सहभागिता करने वाले सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

जिला मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर ने बताया कि भाजपा लोकसभा उम्मीदवार डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के तहत 12 मई रविवार को मतदान संपन्न हुआ लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए मतदाताओं में जो उत्साह और उमंग दिखाई दी बह नए भारत के निर्माण के संकल्प में उनकी सहभागिता की परिचायक हैं।

मतदाताओं की जागरूकता और देश के लिए समर्पण की उनकी भावना के लिए उन्हें कृतज्ञ हैं श्री यादव ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो बताता है कि नारी भी अब जागरूक और सशक्त हो गई हैं। 

महिला पुरुष मतदाताओं के साथ नव मतदाताओं के प्रति आभार जताया भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी ने देश को समृद्ध सशक्त बनाने के इस महापर्व में महती भूमिका निभाने वाले भाजपा के कर्मठ सिपाहियों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया एवं शिवपुरी गुना लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाता बंधुओं का आभार व्यक्त किया।