बदरवास। खबर जिले के बदरवास तहसील के बूडा डोंगर सोसाईटी की आ रही है। जहां आज गेंहू खरीदी केन्द्र पर सरेआम सोसाईटी प्रबंधक किसानों की गेंहू की तौल के एवज में रूपए मांगते हुए कैमरे में कैद हो गया है। जब सोसाईटी प्रबंधक से रूपए लेने की बता कही तो वह इसे महज पेट्रोल के लिए लेने की बात कहता नजर आया।
जानकारी के अनुसार बीते 5 दिन से जिले में गेंहू की खरीदी प्रारंभ हुई है। इस खरीदी के प्रारंभ होते ही भ्रष्टाचार का गढ बन चुके खरीदी केन्द्रों पर सरेआम किसानों की फसल को तोलने के एबज में रूपए की मांग की खबरें आने लगी है। उक्त केन्द्र पर तैनात सर्वेयर से लेकर समिति प्रबंधक किसानों की फसल को पास करने के एबज में रूपए मांग रहे है। परंतु प्रशासन के डुलमुल रवैये के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
उक्त मामला बदरवास के बूडा डोंगर सोसायटी का है। जहां आज लगभग 10 किसान सोसाईटी पर अपनी फसल तुलाने पहुंचे तो वहां पर सोसाईटी सेवा सहकारी संस्था बूडा डोंगर का प्रभारी फूल सिंह जाटव सरेआम प्रति ट्रॉली 500 से 1000 रूपए की मांग करता दिखाई दे रहा है। किसान सिन्नाम निवासी धामनटूक,सुनील निवासी कुमरौआ,भरत गुर्जर निवासी सैनवसाईख् ब्रजेश धाकड निवासी दीगोद,प्रकाश धाकड धामनटूक और घनश्याम निवासी कांठी ने आरोप लगाया है कि उक्त सोसाईटी प्रंबधंक ने उनकी ट्रॉली की तौल के एवज में 500 से 1000 हजार रूपए लिए है।
इस मामले का एक जागरूक किसान ने वीडियों बनाया और इस वीडियों को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के पास भेजा। जिसमें उक्त समिति प्रंबंधक सरेआम बीडी पीते हुए कहता दिखाई दे रहा है कि सेटिल्मेंट करने के लिए 100 से 200 रूपए ले लिए तो क्या हो गया। यह तो पेट्रोल के खर्चे के लिए लेते है।
इनका कहना है्
मेंरे जलने बाले ज्यादा है। मेने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे। आप आकर देख लो यह तो मेरे विरोधी है जो यह करा रहे है। में पेट्रोल के पैसे क्यों मागूंगा में तो बस से आता हूं। अब आप सब जानते है। आप अपने हिसाब से देख लो,मै गरीब आदमी हूं।
फूल सिंह जाटव,प्रबंधक, सेवा सहकारी संस्था बूडा डोंगर
आपके द्धारा उक्त मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। आप वीडियों मुझे भेज दे,अगर ऐसा है तो में इस मामले को गंभीरता से दिखबाते हुए जांच कराता हूं। अगर वह दोषी होगा तो उसे सस्पेण्ड कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
आशीष तिवारी,आईएएस,एसडीएम कोलारस।
