सुसाईड नोट में अग्रवाल शोरूम के संचालक पुनीत और मनीष का नाम लिखकर फांसी पर झूल गया कर्मचारी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के विजय नगर में किराए के मकान में रहकर प्रायवेट नौकरी कर रहे एक युवक ने अपने ही कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है। जिसमें युवक ने अग्रवाल शॉरूम के संचालक पर चोरी का आरोप लगाकर प्रताणित करने की बात कही है। 

जानकारी के अनुसार प्रदीप रावत उम्र 24 साल निवासी सतनवाडा शहर में रहकर प्रायवेट नोकरी करता था। बीते कुछ दिनों से वह विजयवर्गीय फर्नीचर के यहां से काम छोडकर अग्रवाल शौरूम महल कॉलोनी में काम करने लगा था। आज युवक ने अचानक अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

थाना प्रभारी फिजीकल अनीता मिश्रा से बताया है कि उक्त युवक की जेब में एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें युवक ने उल्लेख किया है कि उस पर अग्रवाल शॉरूम पर चोरी का आरोप लगा दिया था। जिसके चलते वह लगातार उसे प्रताणित कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दे रहे थे। इससे परेशान होकर युवक ने उक्त कदम उठाया। हांलाकि पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कह रही है। 

युवक की जेब से मिले सुसाईड नोट में युवक ने लिखा है कि उसका नाम प्रदीप सिंह रावत एण्ड बंटी रावत है वह उक्त कदम पूरे होसों हबास में उठा रहा है। उसकी आत्महत्या की बजह मिस्टर पुनीत अग्रवाल और मिस्टर मनीष अग्रवाल है। जिनके शोरूम में चेारी हुई थी। कोई पकड में नहीं आया तो इन्होंने शक के तौर पर मुझे घर बुलाकर धमकी दी और कहा कि तुम कुबुल नहीं करोगे तो हम पुलिस को पैसे देकर तुमको 6 साल की सजा करा देगें। हमारी पहुंच उपर तक है। इसलिए तुम अपना जुर्म कबूल कर लो। हम तुमकों माफ कर देंगे। इसी बीच पुनीत भैया वीडियों बना रहे थे और कहा कि अब हमारे पास तुम्हारा प्रूप है में इस डर से कि पापा को पता चला तो वह मुझे जान से मार देंगे। इसलिए में आत्महत्या कर रहा हूंं।