शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली के मनियर क्षेत्र से आ रही है कि मनियर स्थित पार्क के पास रहने वाले एक परिवार में निवासरस देवरानी और जेठानी के बीच किसी बात को लेकर परिवारिक विवाद हो गया। इस विवाद में देवरानी ने जेठानी अपने दांतो से काट लिया।
जानकारी के मुताबिक अनीता (30) पत्नी राकेश कुशवाह निवासी मनियर पार्क के पास शिवपुरी बुधवार को इलाज कराने जिला अस्पताल आई। एमएलसी कराकर अस्पताल चौकी को बयान दर्ज कराए। अनीता का कहना है कि उसका देवरानी लक्ष्मी कुशवाह से झगड़ा हो गया। लक्ष्मी ने उसे पलक के ऊपर दांतों से काट लिया। जिससे उसको चोट आई है। पुलिस ने देवरानी लक्ष्मी कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
